नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को रविवार शाम दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी अस्पताल में मौजूद हैं. उनकी तबीयत को लेकर अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नियमित जांच के लिए सोनिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शनिवार को पेश हुए आम बजट के दौरान भी कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री को संसद में नहीं देखा गया था.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद राहुल ने शीर्ष पद छोड़ दिया था. तब से सोनिया पार्टी की नई अंतरिम अध्यक्ष बनी हैं. उनके नेतृत्व में पार्टी को झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल व झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ गठबंधन कर जीत मिली है.
इतना ही नहीं महाराष्ट्र में भी चुनाव के बाद हुए गठबंधन में कांग्रेस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाई है. हरियाणा में भी कांग्रेस ने सोनिया की निगरानी में उम्मीद से कहीं अच्छा किया है.
सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती