ग्वालियर।मार्वल के काम में महारत हासिल कर इस बेमुरव्वत दुनिया से दुःखी होकर गेंडेवाली सड़क निवासी श्री प्रहलाद नामदेव, ने जुगाड़ की कॉफी मशीन बना डाली और कबाड़ में प्रेशर कुकर को कॉफी मशीन का जुगाड़ कर दिया है।श्री नामदेव ने बताया कि वह मार्वल का काम करते थे, और ठेकेदार थे, लेकिन काम कराके पैसे ना देने के कारण काम बंद करना पड़ा, औऱ कैलाश टाकीज के सामने साँची मिल्क पार्लर कॉन्टेक्ट पर लिया जो एक बर्ष बाद छोड़ना पड़ा।अब दिमाग लगाया कि जुगाड़ मेन्ट का काम किया और कॉफी बनाना शुरू कर दिया, अब इसमें आराम से घर का खर्चा पानी चल जाता है।
बेमुरव्वत जमाने से दुखी होकर बनाई जुगाड़ की कॉफ़ी मशीन