हाथी को किया हवालात में कैद

*💥एक नजर हटके खबर💥*
हाथी को किया हवालात में कैद    ग्वालियर


नरसिंहपुर- गोटेगांव कानून का उलंघन करने पर अब तक आपने सिर्फ इंसानों को हवालात की हवा खाते ही देखा होगा पर क्या किसी हाथी को हवालात में कैद होता देखा है नहीं न तो चलिए हम आपको आज हाथी को हवालात की खबर से रूबरू कराते है मामला नरसिंहपुर के गोटेगांव थाने का है जहां परिवहन अवज्ञा ना होने पर महावत ओं द्वारा ले जा रहे हाथी को थाना परिसर में पुलिस कस्टडी में रखा गया है और इस दौरान बकायदा उसका मेडिकल मुलाहिजा भी कराया गया हालांकि हांथी को कैद करने के चक्कर में थाना पुलिस को हाथी की जमकर खातिरदारी भी करनी पड़ी और हाथी के भोजन की भी व्यवस्था करनी पड़ी वही हाथी को हवालात की जानकारी नरसिंहपुर में आपकी तरह वायरल हो रही है और खूब सुर्खियां बनी हुई है