11 साल की बच्ची से दुष्कर्म

जयपुर. यहां मुरलीपुरा स्थित मैरिज गार्डन में सगाई समारोह के दौरान 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से सोमवार को आरोपी स्टॉलवाले को पहचान लिया। कार्यक्रम में 500 मेहमान और 100 से ज्यादा अनजान लोग शामिल थे। 16 घंटे तक टीम ने बंद कमरे में शादी में शामिल हर अनजान की बारीकी से वैज्ञानिक जांच की। आरोपी के कपड़ों पर मासूम का खून मिला।
 आरोपी ने दीदी की शादी में आई बच्ची के साथ टॉयलेट में मुंह और गला दबाकर दुष्कर्म किया था। टॉयलेट के आगे ही तेज आवाज में डीजे बज रहा था, इसलिए बच्ची के चीखने की आवाज किसी को सुनाई नहीं दी। बच्ची वॉशरूम में गई थी, उसे अकेले देख आरोपी भी घुस गया था। जांच में सामने आया कि आरोपी राजू जयपुर में परिवार समेत रहता है और उसकी 11 साल की बेटी है।