मऊ. एक स्कूल के प्रबंधक ने बोर्ड परीक्षा में छात्रों को नकल के लिए उकसाते हुए कहा है कि परीक्षा हॉल में बात करना नकल नहीं है। प्रशासनिक सख्ती से डरने की जरूरत नहीं है। सरकारी स्कूल, परीक्षा केंद्रों के शिक्षक मेरे दोस्त हैं। यहां तक कि अगर आप पकड़े जाते हैं और कोई आपको थप्पड़ मार भी देता है तो डरें नहीं। बस सहन कर लें। परीक्षा हॉल में कोई जवाब न छोड़ें। भले ही आप किसी प्रश्न का गलत उत्तर दें, जो चार अंकों के लिए हो, वे आपको तीन अंक देंगे। हर सवाल का जवाब लिखना। बात न बने तो उत्तर पुस्तिका में 100 रु. का नोट रख देना। गारंटी देता हूं कॉपी जांचने वाला आंख मूंदकर पास करेगा।
जिला स्कूल निरीक्षक के निर्देश पर प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
कॉपी में 100 रु. का नोट रख देना, जांचने वाला पास कर देगा